40 वर्षों के बाद भरतपुर में होगा यह टूर्नामेंट, तैयारियां शुरू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 10:17 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान स्टेट जूनियर (बालिका वर्ग) अंडर-17 वर्ष का तीन दिवसीय टूर्नामेंट 13 जुलाई से शुरू होगा। पिछले 40 वर्षों के बाद भरतपुर में फुटबॉल मैच का आयोजन भरतपुर फुटबाल संघ (डीएफए) सिमको मैदान व लोहागढ़ स्टेडियम पर सुबह और शाम को होगा। फुटबॉल संघ भरतपुर के अध्यक्ष अरविन्द पाल सिंह चौधरी, सचिव कृपालसिंह ठेनुआ पिछले 10 दिनों से इसकी तैयारियों में जुटे हैं। भरतपुर फुटबॉल टीम के कोच हीरेन सिंह खिलाड़ियों को तैयारी करा रहे हैं।
प्रतियोगिता के लिए 12 टीमों की एंट्री राजस्थान से आ चुकी है और कई जिलों के टीमों के आने की संभावना है। टीमों को ग्रीन गार्डन में ठहराया जाएगा एवं भरतपुर की बृज संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। इसी प्रतियोगिता से नेशनल टीम का सलेक्शन किया जाएगा। आने वाले समय में भरतपुर की बालिकाएं नेशनल तक खेलेंगी। आयोजन में मंत्री, सांसद, विधायक व महापौर भी शामिल होंगे।
राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विधायक मानवेन्द्र सिंह व सचिव दिलीप सिंह शामिल होंगे। रेफरी कोच, टीम मैनेजर व राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे। राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा निर्धारित टीए-डीए व इनाम की विधिवत व्यवस्था होगी। आने वाले समय में भरतपुर फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को लंबे अंतराल के बाद नेशनल खेलने का अवसर मिलेगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे