उरुग्वे में चौक का नाम कोच तबरेज के नाम पर रखने की मांग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 6:17 PM (IST)

मोंटेवीडियो। उरुग्वे में फुटबॉल प्रशंसकों ने एक चौक का नाम राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच ऑस्कर वाशिंगटन तबरेज (71) के नाम पर रखने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार तडक़े नगरपालिका की वेबसाइट मोंटेवीडियो डिसाइड प्लेटफार्म से जुड़े 225 लोगों ने इस अभियान के लिए अपने हस्ताक्षर किए। प्रशासन इस मांग की व्यवहार्यता पर विचार करे, इसके लिए प्रस्ताव के 500 समर्थकों के हस्ताक्षर की जरूरत है।

मोंटेवीडियो नगरपालिका वेबसाइट के अनुसार, इस प्रस्ताव के पक्ष में कई कारण बताए गए हैं। तबरेज को टीचर के नाम से जाना जाता है और वे 2006 से ही राष्ट्रीय टीम के साथ कोचिंग का काम कर रहे हैं। उन्हें यह सम्मान देने के लिए पहल शुरू करने वालों का कहना है कि जीवन के हर पहलू में मूल्यों और सिद्धांतों को दर्शाने के लिए तबरेज का आंकड़ा, खेल उपलब्धियों से परे है।

प्रशंसक मोंटेवीडियो मेन-18 डी जूलियो स्ट्रीट पर बने सिटी हॉल के सामने के प्लाजा को कोच तबरेज के नाम पर रखने के मांग कर रहे हैं, जहां पर हजारों प्रशंसक उरुग्वे टीम का अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए एकत्रित होते हैं। उरुग्वे को रूस में जारी फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के हाथों 2-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उरुग्वे विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब था : गोडिन

मोंटेवीडियो।
उरुग्वे फुटबॉल टीम के कप्तान डिएगो गोडिन ने कहा कि उनकी टीम भले ही क्वार्टर फाइनल में हारी हो, लेकिन उनका विश्व कप शानदार रहा। इसके साथ ही उन्होंने देर रात हवाईअड्डे पर टीम के स्वागत के लिए खड़े प्रशंसकों का शुक्रिया अदा भी किया। स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के डिफेंडर गोडिन ने कहा, हम एक बार फिर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने से केवल एक मैच दूर रह गए।

गोडिन ने कहा, हमारा विश्व कप शानदार रहा और निश्चित तौर पर हमने और अधिक प्रयास की कोशिश की। हमारे सपने और इच्छाएं हमेशा सबसे आगे रहीं, लेकिन संतुलन सकारात्मक रहता है। हम अच्छी यादों के साथ विश्व कप से लौटे हैं। प्रशंसकों ने करास्को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उरुग्वे टीम के लिए करीब तीन घंटे से अधिक समय तक इंतजार किया। गोडिन ने कहा कि प्रशंसकों के इस सम्मान के लिए उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी शुक्रगुजार हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी