जब हो किसी के प्यार में..तो भूल कर भी ना करें ये गलतियां...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 6:07 PM (IST)

हड़बड़ाहट में कोई गलती करके जिंदगी भर के लिए अपना इंप्रेशन खराब करने से बेहतर होगा थोड़ा कंट्रोल करें, क्योंकि हर चीज़ का सही वक्त होता है और अपने दिल की बात बताने का भी सही मौका देखें। हम आपकों आज प्यार में पड़ने के बाद हड़बड़ाहट करने से मना कर रहे है क्योकि आपकी एक गलती और आपका रिश्ता खत्म। जब भी आपकों किसी पर क्रश हो तो आप ये बिल्कुल नहीं करें।


फीलिंग्स को कंट्रोल करें - माना आप जल्दी से अपने दिल की बात उन्हें कह देना चाहते हैं, लेकिन हड़बड़ाहट में कोई गलती करके जिंदगी भर के लिए अपना इंप्रेशन खराब करने से बेहतर होगा थोड़ा कंट्रोल करें, क्योंकि हर चीज़ का सही वक्त होता है और अपने दिल की बात बताने का भी सही मौका देखें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अपनी फीलिंग्स को छुपाए भी नहीं- भावनाओं को कंट्रोल करने का मतलब यह नहीं कि आप उन्हें कभी बताएं ही नहीं कि आपके मन में उनके लिए क्या है, क्योंकि जब तक आप बताएंगे नहीं आपको नहीं मालूम पड़ेगा कि सामने वाला भी क्या आपके लिए वही सोचता है जो आप सोचते हैं, इसीलिए अपनी फीलिंग्स जरूर बताएं, बिना ये डर निकाले कि जवाब हां मिलेगा या ना।
कभी भी फॉलो ना करें- कई लोग अपने दिल की बात बताने से पहले कई बार सामने वाले को स्टॉक करते हैं, जैसे फेसबुक पर उनका प्रोफाइल देखना, इंस्टाग्राम पर पोस्ट चेक करना, आस-पास हो तो बार-बार देखना या फिर फॉलो करना। आप गलती से भी ऐसा करने की कोशिश ना करें। जितना स्पेस आप उनको देंगे उतनी ही रिस्पेक्ट आपको मिलेगी। इसी के साथ ही आप दोनों का रिश्ता भविष्य में उतना ही बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें - ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!

सीधे बात करें- ये 2018 है, और इस वक्त में किसी के भी पास इतना समय नहीं कि वो आपकी घुमा फिरा कर कही गई बातों को समझने के लिए वक्त निकाले,इसीलिए हमेशा सीधे बात करें और अपनी फीलिंग्स को क्लीयर रखें। ताकि सामने वाला आपकी बातों को आसानी से समझ सकें।

ये भी पढ़ें - ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!