बेल्जियम के कोच ने कहा, हमने चुकाई मौकों को गंवाने की कीमत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 5:22 PM (IST)

सेंट पीटसबर्ग (रूस)। बेल्जियम की फुटबॉल टीम के कोच रोबटरे मार्टिनेज ने कहा कि उनकी टीम को फीफा विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस के खिलाफ मिले गोल के मौकों को गंवाने की कीमत चुकानी पड़ी। सेंट पीटर्सबर्ग में मंगलवार रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से मात दी। ऐसे में कोच ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य अब तीसरा स्थान हासिल करने पर है। फ्रांस ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम खिताबी मुकाबले में फ्रांस से भिड़ेगी और हारने वाली टीम तीसरे स्थान के लिए बेल्जियम का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच लुज्निकी स्टेडियम में बुधवार रात को इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। बेल्जियम के कोच मार्टिनेज ने संवाददाताओं से कहा, यह मैच काफी मुश्किल था। कोई बड़े पल इसमें नहीं थे।

हार और जीत के बीच एक शानदार किक का फासला होता है। मार्टिनेज ने कहा, हमने उनके काउंटर अटैक को संभालने की कोशिश की। हमारे पास फुटबॉल थी, लेकिन हमें रोकने के लिए मैं फ्रांस के डिफेंस को श्रेय देता हूं। हम गोल करने के लिए उस चमत्कार को नहीं ढूंढ पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस सेमीफाइनल मैच में कुछ भी संभव है : क्रोएशिया कोच

मॉस्को।
क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि वे अपनी टीम के खिलाडिय़ों से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले फीफा विश्व कप सेमीफाइनल मैच का आनंद लेने का आग्रह करेंगे। डालिक ने कहा कि वे यह समझते हैं कि इस सेमीफाइनल मैच में कुछ भी हो सकता है। डालिक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि क्रोएशिया टीम को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह अपने इतिहास के तहत केवल दूसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल में है।

डालिक ने कहा कि उनकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश के काबिल थी और उन्होंने क्रोएशियाई टीम में शामिल खिलाडिय़ों को फ्रांस में साल 1998 में हुए विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली क्रोएशियाई टीम के बराबर रखने की कोशिश की है। घुटने की समस्या से जूझ रहे डिफेंडर सिमे वर्साल्जको की स्थिति के बारे में कोच डालिक ने कहा कि वे बुधवार के मैच में अनुपस्थित रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...