मोटो ई5 और ई5 प्लस लॉन्च, कम कीमत में दमदार फीचर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 5:01 PM (IST)

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अप्रैल महीने में मोटो ई5 और ई5 प्लस को ब्राजील में लॉन्च किया था। कंपनी ने भारत में मंगलवार को दोनों बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए। स्मार्टफोन्स को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया।

कंपनी ने इसकी बिक्री के लिए ऐमजॉन के साथ करार किया है। मोटो ई5 की कीमत जहां 9,999 रुपए रखी गई है, वहीं मोटो ई5 प्लस को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोटो ई5 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स...
मोटो ई5 प्लस को फाइन गोल्ड और इंडिगो ब्लैक के दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन में 6 इंच की एचडी+ 1440x720 पिक्सल वाली आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

प्रोसेसर के मामले में इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज वाला स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर 430 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है। मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....

मोटो ई5 प्लस का कैमरा...
यह फोन ऐंड्रॉयड के 8.0 ओरियो वर्जन पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें लेजर ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में एक साथ दोनों सिम 4जी नेटवर्क पर यूज की जा सकती हैं। इस फोन का वजन 195 ग्राम है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के मामले में इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई हॉटस्पॉट, जीपीएस जैसे सारे बेसिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे

मोटो ई5 के स्पेसिफिकेशन...
मोटो ई5 प्लस के साथ कंपनी ने मोटो ई5 को भी लॉन्च किया। फोन में 5.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले स्क्रीन (1440x720) है जिसका आस्पेक्ट रेसियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगा हर्ट्ज वाला क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड के 8.0 ओरियो वर्जन पर काम करता है।

कैमरे के मामले में फोन में 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को फ्लैश ग्रे और फाइन गोल्ड कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें - अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर