लूज लाइनें और नीचे रखे हैं ट्रांसफार्मर, कब क्या हो जाए पता नहीं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 3:38 PM (IST)

करौली। शहर में बिजली विभाग की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। इतना ही नहीं जिला कलेक्टर की ओर से दिए गए आदेश भी बिजली विभाग के अधिकारियों पर कोई असर नहीं कर रहे हैं।
करौली शहर में कई स्थानों पर बिजली विभाग की मैन लाइनें इतनी नीचे हैं, जिससे कोई भी हादसा होने की आशंका बढ़ जाती है। हालांकि पीवीसी केवल में करंट आने की संभावना कम होती है, लेकिन बरसाती मौसम में करंट लगने की आशंका बढ़ जाती है। इसके साथ ही खुले में लगे ट्रांसफार्मर भी लोगों के लिए मुसीबत बन सकते हैं, लेकिन बिजली विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शहर के गणेश गेट के बाहर लाइनें इतनी नीची हैं कि बरसाती मौसम में इंसान और जानवर इनके संपर्क में आकर मुसीबत मैं पड़ सकता है, लेकिन बिजली विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं। इतना ही नहीं मानसून की तैयारियों को लेकर पूर्व में जिला कलेक्टर की ओर से भी बिजली विभाग के अधिकारियों को लूज लाइनों को दुरुस्त करने, लाइनों पर आने वाले पेड़-पौधों की छंटाई करने के आदेश दिए थे, लेकिन मानसून आने के बाद भी जिला कलेक्टर के आदेशों पर विभाग के अधिकारियों ने अमल नहीं किया और स्थिति जस की तस बनी हुई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

करौली विधायक दर्शन सिंह का कहना है कि शहर में घोषित कटौती के बाद भी घंटों तक बिजली गुल रहती है, जिससे लोगों को गर्मी मैं परेशानी होती है। साथ ही लूज लाइनों ओर अन्य परेशानियों को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों से बात की, लेकिन नतीजा शून्य रहा, जिसे लेकर जल्द ही उनकी ओर से आंदोलन किया जाएगा।
आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!



ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...