आपके पर्स में नहीं होगी पैसों की कमी, करें ये उपाय

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 1:50 PM (IST)

पर्स पुरुषों और महिलाओं के जरूरत की चीजों में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं पर्स से भी कई वास्तु जुड़े हैं, जिनसे आपके पास धन आ भी सकता हैं और जा भी सकता हैं। आज हम आपको पर्स से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे कि आपके पर्स में कभी भी पैसे की कमी नहीं हो। तो आइए उन टिप्स के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगर आपका पर्स अधिकतर पैसों से खाली ही क्यों रहता है। शास्त्रों के मुताबिक, इसका एक कारण आप खुद ही हो सकते हैं। जी हां, आपकी कि ही कई गलतियों की वजह से आपका पर्स हमेशा पैसों से खाली रहता है। तो चलिए जानते हैं कौन सी वह गलतियां हैं, जो आपके पर्स को पैसों से भरने नहीं देती।

ये भी पढ़ें - कपूर के यह उपाय आपको बना देंगे मालामाल

फटे पर्स को तुंरत बदले....
पर्स फटा नहीं होना चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान होता है। इसीलिए फटे पर्स को तुंरत बदल देना चाहिए।

ये भी पढ़ें - इस मंत्र का करें जाप, बनने लगेंगे धन प्राप्ति के योग

कागज पर्स में ना रखें...
पुराने कागज, बिल या अन्य कागज पर्स में ना रखें। इससे आर्थिक स्थिति कमजोर होती है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक पुराने कागजात रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है इसलिए इन्हें पर्स में नहीं रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें - ये 10 तथ्य बताते है शुभ और अशुभ समाचार

पर्स में कभी चॉकलेट नहीं रखनी चाहिए...
पर्स में कभी पान मसाला, टॉफी, चॉकलेट नहीं रखनी चाहिए। इससे धन का अभाव बना रहता है।

ये भी पढ़ें - वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...

पर्स में चाकू, ब्लेड या अन्य लोहे की चीजें नहीं रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - आपकी राशि से जानें नौकरी या व्यवसाय का भविष्य

पर्स में दवाई, कैप्सूल रखना शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें - धन और ऐश्वर्य के लिए करें इन पेडों की पूजा