पुलिस ने किया लॉरेंस के वॉइस सैंपल लेने का प्रार्थना पत्र विड्रॉ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 जुलाई 2018, 11:42 AM (IST)

जोधपुर। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के वॉइस सैंपल के लिए दायर प्रार्थना पत्र खारिज होने के बावजूद पुलिस ने सैंपल लेने की अनुमति के लिए फिर से प्रार्थना पत्र पेश कर दिया, बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा आपत्ति करने पर पुलिस ने मंगलवार को एडीजे कोर्ट संख्या छह से प्रार्थना पत्र विड्रॉ किया।

पुलिस की ओर से गत 17 जनवरी को कोर्ट के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश कर लॉरेंस विश्नोई के वॉइस सैंपल लेने की अनुमति देने का आग्रह किया गया था। कोर्ट ने 22 जनवरी को प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए अनुमति नहीं दी। गत 29 जून को पुलिस की ओर से फिर से वॉइस सैंपल लेने की अनुमति का प्रार्थना पत्र पेश किया गया। इस पर लॉरेंस के अधिवक्ता संजय विश्नोई ने आपत्ति जताई, कि जब एक बार प्रार्थना पत्र निस्तारित हो चुका है तो दुबारा पेश नहीं किया जा सकता है। इसके विरुद्ध रिवीजन पिटीशन या सीआरपीसी की धारा 482 के तहत याचिका दायर हो सकती है। इसके बाद पुलिस ने प्रार्थना पत्र विड्रॉ कर लिया। दूसरी ओर विक्का व हरेंद्र के वॉइस सैंपल के मामले में सुनवाई टल गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे