जयपुर मेट्रो : चांदपोल स्टेशन से टाटा मैजिक मेट्रो फीडर सेवा शुरू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 9:44 PM (IST)

जयपुर। जयपुर मेट्रो की ओर से चांदपोल स्टेशन से यात्रियों के लिए लास्ट एवं फर्स्ट माइल कनेक्टीविटी के तहत एक अच्छी गुणवत्ता की 20 टाटा मैजिक वाली मेट्रो फीडर सर्विस की शुरुआत की गई है।

सीएमडी पवन कुमार गोयल ने बताया कि चांदपोल मेट्रो स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 6000 यात्रियों का आवागमन रहता है। इनमें से लगभग 90 प्रतिशत से ज्यादा यात्री परकोटे में खरीदारी, रहवास, गोविंददेवजी मंदिर, खोले के हनुमानजी मंदिर तथा पर्यटक सिटी पैलेस, हवामहल, जंतर मंतर आदि स्थलों पर आते-जाते हैं।

मल्टी मॉडल ट्रेफिक इन्टीग्रेशन के तहत जयपुर मेट्रो द्वारा चांदपोल स्टेशन से प्रथम चरण में उत्तम गुणवत्ता वाले 20 चौपहिया टाटा मैजिक वाहनों को सार्वजनिक परिवहन के रूप मे यात्रियों के लिए सस्ती मेट्रो फीडर सेवा संचालित की जा रही है। इस कार्य के लिए वाहनों के परिचालन के लिए एक निजी कंपनी को ठेका दिया गया है। मेट्रो फीडर सेवा के वाहनों के लिए स्वीकृत रूट एवं ठहराव निर्धारित किए गए हैं, ताकि यात्रियों को मेट्रो से उतरने एवं चढ़ने के समय अधिकतम 5 मिनट इंतजार पर यह फीडर सर्विस मिल सके।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जयपुर मेट्रो के प्रशासनिक नियंत्रण में शुरू होने वाली इस मेट्रो फीडर सेवा के जयपुर मेट्रो फीडर रूट-9 मार्ग का निर्धारण परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है। शुरुआत में चांदपोल स्टेशन से छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज, गलता गेट, खोले के हनुमानजी, चांदपोल स्टेशन तक यह फीडर सेवाए शुरू की गई हैं। शीघ्र ही चांदपोल-जलमहल मार्ग पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
गोयल ने यह भी बताया कि जयपुर मेट्रो फीडर सेवा का निर्धारित किराया 5 रुपए से 12 रुपए तक रखा गया है एवं इस सेवा के लिए सभी नए 20 टाटा मैजिक वाहनों के लिए सारी तकनीकी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। यात्रियों की जानकारी के लिए इन सभी वाहनों पर जयपुर मेट्रो की ब्रांडिग के साथ मार्ग का विवरण, किराया सूची आदि सूचनाएं दर्शाई गई हैं।

यह भी पढ़े : यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा