दोपहर में थाने ले गए थे युवक को, रात को घर के बाहर शव मिला...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 5:52 PM (IST)

बारां। जिले के छीपाबड़ौद में मंगलवार को अकलेरा नाका निवासी जीतू पुत्र हरिराम माली की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में परिजनों और माली समाज ने थाने के सामने धरना देकर दिया और अधिकारियों का घेराव कर दिया।

मृतक के चाचा बालकिशन का आरोप है कि सोमवार अपराह्न 3 बजे जीतू को छीपाबड़ौद थाने के दो पुलिस कांस्टेबल थाने ले गए थे। उसके बाद जीतू वापस नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीतू रात्रि को घर के दरवाजे पर पड़ा मिला था। जब उसे हिलाया-डुलाया तो शरीर में कोई गतिविधि नहीं होने पर अस्पताल लाया। वहां डॉक्टर ने जीतू को मृत बताया। इस संबंध में मृतक की मां भूली बाई ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों का हंगामा देख पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप हापावत ने मामले की गंभीरता को समझते हुए छीपाबड़ौद पहुंचकर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का शव रात्रि को घर के दरवाजे पर मिला था, लेकिन थानेदार रतनसिंह भाटी के अनुसार युवक को सोमवार को एक मामले मे थाने में बुलाया था, लेकिन तुरंत वापस भेज दिया था। शायद उसकी तबीयत खराब थी। थाने में उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई।

छीपाबड़ौद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कांस्टेबलों को बारां पुलिस लाइन भेज दिया। प्रदर्शन के दौरान चिकित्सालय में माली समाज से जुड़ी संस्था फूले ब्रिगेड व माली समाज के सैकड़ों लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर प्रशासन की ओर से एसडीएम हीरालाल वर्मा समेत प्रशासन के आला अधिकारी डेरा जमाए हुए हैं। उनके बीच मुआवजे के लिए बातचीत जारी रही।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे