J&K : मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, 1 युवक की मौत, दो जवान घायल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 5:48 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सेना के दो जवान घायल हो गए। वहीं विरोध प्रदर्शन में शमिल एक युवक भी मारा गया, जबकि एक व्यक्ति की मौत इस कारण सदमा लगने से हो गई, क्योंकि उसे बताया गया कि उसका बेटा मारा गया है। जबकि सूचना झूठी थी। पुलिस ने कहा कि कुंडलान गांव मे मुठभेड़ के दौरान लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकले और सुरक्षाबलों के साथ भिड़ गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले और पैलेट दागे, जिसमें 20 लोग घायल हो गए।

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां जिले के समीर अहमद शेख के रूप में की गई, जबकि दूसरे मृत आतंकवादी को सुरक्षा बल विदेशी मान रहे हैं। एक आतंकवादी के पिता मुहम्मद इशाक नैकू को बेटे जीनत के मुठभेड़ में फंसने की खबर सुनकर दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। जीनत हाल ही में आंतकवादी समूह में शामिल हुआ था।

मुठभेड़ में घायल जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत दो जवानों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विरोध प्रदर्शन के बीच मुठभेड़ के दौरान घायल हुए युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसकी पहचान वहिल गांव निवासी तमशील अहमद खान के रूप में की है। श्रीनगर में एसएमएचएस अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर में चोट आई थी और सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे