भगवान से भी ऊपर निकली बारां की यह नर्स, जानें क्यों?

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 5:21 PM (IST)

बारां। बारां में एक नर्स इस कदर चर्चित थी कि राजस्थान ही नहीं, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश तक से लोग उसके पास आने लगे थे। यह सब खेल काफी समय से चल रहा था। यह नर्स दावे के साथ बच्चा होने की दवाई देती थी। जब चिकित्सा विभाग ने इसके अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक पर छापा मारा तो वहां से भारी मात्रा में अवैध दवाइयां जब्त हुईं।

आपको बता दें कि बारां शहर में बीचोंबीच वर्षों से संदिग्ध नर्स नलीनी मिल्टन अवैध रूप से क्लिनिक चलाकर महिलाओं को बच्चे पैदा करने की दवा देकर ठगी का कार्य कर रही थी। इसकी सूचना चिकित्सा विभाग की मिली तो चिकित्सा विभाग ने इस फर्जी क्लिनिक पर छापा डाला। इस दौरान एक संदिग्ध नर्स महिलाओं का उपचार करती मिली। मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत नागर और औषधि निरीक्षक ने पुलिस के साथ कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखीं दवाइयां जब्त कीं। वहीं सोनोग्राफी आदि करने के पर्चा ओर गर्भ गिराने की दवाइयां भी मिलीं। इस नर्स के पास उपचार करने का कोई प्रमाण पत्र भी मिला।
सीएचएमओ डॉ. संपत नागर का कहना है कि बारां शहर में अवैध रूप से क्लिनिक चलाकर महिलाओं को बच्चा पैदा होने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करने की जानकारी मिली। इस पर मंगलवार को इस अवैध क्लिनिक पर छापा मारा गया, वहां से भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की हैं। वहीं गर्भ गिराने सहित अन्य संदिग्ध दवाइयां जब्त की हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बच्चे नहीं होने पर इंदौर से आई एक महिला ज्योति का कहना है कि यहां बच्चे पैदा होने की दवा दी जाती है, इसलिए यहां उपचार कराने आई हूं।

यह भी पढ़े : मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...


देखने वाली बात है कि जिला मुख्यालय पर खुले आम महिलाओं को बच्चा पैदा होने की दवा देने का दावा करने वाली सदिंग्ध नर्स किस तरह मजबूर लोगों को ठग रही है और बर्षों से यह खेल खुलेआम चल रहा था, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहा।

यह भी पढ़े : ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल