क्रोएशिया के वीडा और वुकोजेविक ने इस बात के लिए मांगी माफी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 5:12 PM (IST)

मॉस्को। क्रोएशिया के फुटबॉल खिलाड़ी डोमागोज वीडा और कोचिंग स्टॉफ के सहायक ओगनजेन वुकोजेविक ने रूस के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच में जीत के बाद की गई टिप्पणी पर माफी मांगी है। क्रोएशिया फुटबॉल संघ ने इसकी घोषणा की। मैच के बाद वीडियो फुटेज में वीडा की टिप्पणी को सुना जा रहा है, जिसमें उन्हें ग्लोरी फॉर यूक्रेन का नारा लगाते हुए देखा जा रहा है।

समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा वुकोजेविक ने रूस के खिलाफ क्रोएशिया को मिली इस जीत को यूक्रेन के लोगों को समर्पित बताया। क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ ने एक बयान में कहा, महासंघ इस बात पर जोर देना चाहेगा कि यूक्रेन की ओर से फीफा विश्व कप के दौरान मिले समर्थन के कारण ही इस प्रकार की प्रतिक्रिया देखी गई है।

वीडा और वुकोजेविक का यूक्रेन में काफी प्रभाव है, क्योंकि वीडा उसके देश के क्लब डायनामो कीव के खिलाड़ी हैं। वीडा ने 2013 और 2018 में इस क्लब का प्रतिनिधित्व किया है, वहीं 2008 से 2015 तक वुकोजेविक ने इस क्लब के लिए मैच खेले थे। महासंघ ने कहा कि इस मामले में वीडा और वुकोजेविक के अलावा अन्य खिलाडिय़ों को चेताया गया है।

मैं हार नहीं मानना चाहता था : सुबासिक

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मॉस्को। रूस के खिलाफ फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक का कहना है कि वे हार नहीं मानना चाहते थे। रूस के खिलाफ खेले गए मैच में सुबासिक को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रोएशिया के लिए संघर्ष जारी रखा। विश्व कप टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ सुबासिक पेनल्टी शूटआउट में चार गोल रोकने वाले गोलकीपरों में हेराल्ड स्कुमाचेर और सर्गियो गोयोचेया के साथ शामिल हो गए।

वेबसाइट फीफा डॉट कॉम को दिए बयान में सुबासिक ने कहा, इस मैच से पहले मैंने अभ्यास के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया था। मेरे फीजियो ने मेरे पैरों की मालिश की और मुझे खेलने के काबिल बताया। सुबासिक ने कहा, बाद में मुझे एक बार फिर दर्द महसूस हुआ, लेकिन मैं हार नहीं मानना चाहता। मैं जानता था कि कोच को दूसरे गोलकीपर की जरूरत थी, लेकिन पहले हाफ के बाद ब्रेक के दौरान मुझे थोड़ी मदद मिली और मैं एक बार फिर ऊर्जावान महसूस करने लगा।

गोलकीपर सुबासिक ने कहा कि आपका सीजन लंबा होता है, लेकिन फुटबॉल विश्व कप में खेलने का मौका आपको केवल एक ही बार मिलता है। ऐसे में हार मानने का कोई सवाल ही नहीं बनता। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के बारे में सुबासिक ने कहा, इंग्लैंड के खिलाड़ी शानदार हैं। उनमें कई युवा खिलाड़ी भी हैं। हमारे लिए यह एक अन्य मुश्किल मैच होगा और एक बड़ी चुनौती भी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी