रूठने-मनाने के बीच इन तरीकों से जीतें साथी का दिल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 4:15 PM (IST)

आज के कंपीटिशन के दौरा में वर्किग कपल्स काम को लेकर कुछ ज्यादा ही संजीदा होते हैं। पर काम की प्राथमिकता के चलते उनके जीवन से प्यार और रोमांस कोसों दूर चला जाता है और तो और इस का पता उन्हें तब चलता है, उजउन का रिश्ता टूटने के कगार र पहुंच जाता है। वैसे तो जिंदगी में खुशी और गम व रूठनेमनाने का दौर चलता रहता है, पर रोमांस के साथ प्यार की जंग जीतने का मजा कुछ अलग ही होता है।

अब घर में किचन से लेकर घर की डस्टिंग और कपडे धोने, हर काम में वाइफ का हाथ बंटाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि आप भी तो चाहते हैं कि आप और आपके पार्टनर में प्यार ही प्यार बेशुमार हो। इस प्यार की खुमारी और बेशुमारी को बनाए रखने के लिए जरूरी है आप घर में उनके कामों में हाथ बटाएं।
आपसी प्यार और रिश्ते की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है, इससे सेक्स लाइफ में भी सुधार होता है, क्योकि बातचीत आपको करीब लाती है इनके अभाव में रिश्ता पनप नही पाता।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पति-पत्नी के संबंधों में झगडे के कारणों को प्रयत्न कर के दूर किया जा सकता है। झगडों से छाई चुप्पी संबंधों की दरार को खाई की शक्ल दे देती है, जो परिवार के बिखराव का कारण बन जाती है, ऎसा ना हो इसके लिए इन बातों पर ध्यान दें। जब पति-पत्नी झगडें तो अपने बीच चुप्पी ना छाने दें। यदि चुप्पी आ भी गई है, तो उसे लम्बी खिंचती देख कर तोडने की पहल करें। पति-पत्नी के संबंधों में स्वाभिमान हो पर अहंकार नहीं।



ये भी पढ़ें - करोगे ये काम तो मौत भागेगी दूर. . .

प्यार से पहले अपने पार्टनर का मूड अवश्य देख लें। जरूरी है कि आपका साथी भी प्यार के लिए पूरी तरह से तैयार हो।

ये भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड को मनाना है तो कीजिए उनके पैट को इंम्प्रेस

ये भी पढ़ें - जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला