भारत और इंग्लैंड अब वनडे की जंग के लिए तैयार, ये हैं पिछले...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 4:04 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने गजब का खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को उसके घर में ही तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया। अब दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 12 जुलाई को नॉटिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है, जबकि इंग्लैंड की बागडोर ईयोन मोर्गन संभाल रहे हैं।

इस फॉर्मेट में दोनों देश अब तक 96 बार आमने-सामने हो चुके हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया ने 52 वनडे जीते हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड को 39 वनडे में जीत मिली। दो मुकाबले टाई हुए और तीन बेनतीजा रहे।

अब हम देखेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 22 जनवरी 2017
कहां : कोलकाता
नतीजा : इंग्लैंड 5 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : बेन स्टोक्स (नाबाद 57 रन, 63/3 विकेट)

2

कब : 19 जनवरी 2017
कहां : कटक
नतीजा : भारत 15 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : युवराज सिंह (150 रन)

3

कब : 15 जनवरी 2017
कहां : पुणे
नतीजा : भारत 11 गेंदों पहले 3 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : केदार जाधव (23/0, 120 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

कब : 30 जनवरी 2015
कहां : पर्थ
नतीजा : इंग्लैंड 19 गेंदों पहले 3 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : जेम्स टेलर (82 रन)

5

कब : 20 जनवरी 2015
कहां : ब्रिसबेन
नतीजा : इंग्लैंड 135 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : स्टीवन फिन (33/5 विकेट)

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...