पूर्व मिडफील्डर लुइस एनरीक ने स्पेन का कोच बनने के लिए...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 2:34 PM (IST)

लास रोजास (स्पेन)। पूर्व मिडफील्डर लुइस एनरीक को स्पेन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। स्पेन के फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। एनरीक ने अगले दो साल के लिए स्पेन के कोच पद की जिम्मेदारी को स्वीकार कर लिया है। महासंघ के अध्यक्ष लुइस रुबियालेस ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।

लुइस ने कहा, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। मुझे उनकी प्रतिबद्धिता पसंद है। उन्होंने स्पेन का कोच बनने के लिए ऐसे प्रस्तावों को अस्वीकार किया है, जो अधिक धन दे रहे थे। एनरीक को फर्नादो हिएरो के स्थान पर कोच पद का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

स्पेन की टीम के खेल निदेशक हिएरो को फीफा विश्व कप की शुरुआत से पहले बर्खास्त किए गए कोच जुलेन लोपेतेगुई के स्थान पर कोच पद पर नियुक्त किया गया था। महासंघ ने इसके अलावा राष्ट्रीय टीम के खेल निदेशक के रूप में जोसे फ्रांसिस्को मोलिना को नियुक्त किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महासंघ ने पोस्ट किया, स्वागत है एनरीक।

‘विश्व कप में श्रेष्ठ दक्षिण अमेरिकी टीम रही उरुग्वे’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोंटेवीडियो। फॉरवर्ड लुईस सुआरेज ने विश्व कप में उरुग्वे के प्रदर्शन को सकारात्मक रूप देते हुए कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में श्रेष्ठ दक्षिण अमेरिकी टीम थी। बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी ने करास्को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से यह बात कही। सुआरेज ने कहा, हमने विश्व कप में अन्य टीमों की भांति अपना सफर शुरू किया था और पांचवां स्थान हासिल किया। हम दक्षिण अमेरिका की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।

अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का स्वागत करने हजारों की संख्या में प्रशंसक हवाईअड्डे पर मौजूद थे। सुआरेज ने कहा कि प्रशंसकों की हौसला अफजाई से उन्हें गर्व महसूस हुआ। सुआरेज ने इस बात को माना है कि टीम को फ्रांस के खिलाफ मैच में एडिसन कवानी की कमी खली थी। वे न केवल गोल स्कोर करने वाले खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं, बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए चिंता का कारण भी बने रहते हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...