विंबलडन : 7 साल बाद क्वार्टर फाइनल खेलेंगे स्पेनिश स्टार नडाल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 2:09 PM (IST)

लंदन। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले को मात देकर सात साल बाद पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। साल 2011 में नडाल ने साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया था। नडाल ने प्री-क्वार्टर फाइनल में वेस्ले को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से मात दी।

नडाल को साल 2011 में विंबलडन के फाइनल में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, 2012 में उन्हें इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर और 2013 में पहले दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा। नडाल साल 2014 में इस टूर्नामेंट के अंतिम-16 दौर तक का सफर ही तय कर पाए थे।

2015 में भी उन्हें दूसरे दौर में हार मिली और 2016 में चोटिल होने के कारण वे टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाए। पिछले साल नडाल को पांच सेट तक चले अंतिम-16 दौर मुकाबले में लक्जमबर्ग के खिलाड़ी जाइल्स मुलर से हार का सामना करना पड़ा।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविक



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। तीन बार के चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सोमवार को खेले गए अंतिम-16 दौर के मुकाबले में जोकोविक ने रूस के कारेन काचानोव को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। इस मैच में जोकोविक ने एक दर्जन बेजां गलतियां कीं और कुल 29 विनर्स के साथ काचानोव को बाहर का रास्ता दिखाया।

टूर्नामेंट के 12वें सीड जोकोविक का अगले दौर में सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा, जिन्होंने अर्नेस्ट गुलबिस को तीन घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 7-6 (5), 7-6, (10), 6-1 से हराया। जोकोविक ने मैच के बाद कहा, मैं खुश हूं। जोकोविक अब तक कुल 10 बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इस मामले में वे ब्रिटेन के एंडी मरे की बराबरी कर चुके हैं। स्विस स्टार रोजर फेडरर (16), जिमी कॉनर्स (14) और बोरिस बेकर (11) ही इनसे अधिक बार इस प्रतिष्ठित आयोजन के अंतिम-8 दौर में पहुंच सके हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी