डेसचैंप्स ने कहा, बेल्जियम के खिलाफ फ्रांस कर सकता है बेहतर क्योंकि...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 12:45 PM (IST)

सेंट पीटर्सबर्ग। फ्रांस के मुख्य कोच डिडिएर डेसचैंप्स ने कहा है कि फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ उनकी टीम और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि टीम के खिलाडिय़ों में अभी तक के प्रदर्शन से बेहतर करने की काबिलियत है। फ्रांस मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ उतरेगा। फ्रांस की टीम 2016 में यूरोपियन चैम्पियनशिप के फाइनल में पुर्तगाल से हार गई थी।

अब उसके पास मौका है कि वह एक बार फिर किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाए। डेसचैंप्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं अभी इस समय यह कह सकता हूं कि हम सेमीफाइनल में हैं और हमारे पास फाइनल में जाने का मौका है। इसके लिए सब कुछ करने की कोशिश करते हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए अपना सब कुछ झोंकना होगा। फ्रांस के पास युवा टीम है जिसमें राफेल वराने, एंटोनी ग्रीजमैन जैसे शानदार खिलाड़ी हैं।

कोच ने कहा, टीम में क्षमता है। टीम के खिलाडिय़ों में काबिलियत है। यह टीम उस टीम से युवा है जो 2016 में यूरोपियन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उनके पास उच्च स्तर का क्लब फुटबॉल का अनुभव है। फ्रांस ने डेसचैंप्स की कप्तानी में ही 1998 में पहली बार विश्व कप जीता था। उन्होंने कहा कि यह टीम अब ज्यादा प्रतिस्पर्धी है। आने वाले दो से चार वर्षों में, हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम में बने रहेंगे।

सेमीफाइनल में अपने देश का सामना करेंगे हेनरी


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस)। फ्रांस के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले थिएरी हेनरी मंगलवार को फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में अपने ही देश के खिलाफ होंगे। हेनरी पांच बार की विजेता ब्राजील को हराकर 32 साल बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बेल्जियम के सहायक कोच हैं। हेनरी 13 साल के अधिक समय तक अपने देश के लिए खेले और इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 51 गोल दागे।

उन्होंने टीम के साथ 1998 में विश्व कप का खिताब जीता और दो साल यूरोपीय चैम्पियन भी बने। बेल्जियम के मुख्य कोच रोबटरे मार्टिनेज ने कहा, थिएरी फुटबॉल के लिए ही जीते हैं, वे एक विशेष व्यक्ति हैं। वे टीम में विश्व विजेता के तौर पर अपने अनुभव को लेकर आए हैं और आपकी टीम में ऐसा अनुभव होना बुहत मददगार साबित होता है। हेनरी ने फ्रांस के लिए कुल 123 मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी