UP: 5 जिलों में बनेंगे कांजी हाउस, 7.61 करोड़ रुपये मंजूर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जुलाई 2018, 08:19 AM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत 5 जनपदों के विभिन्न नगर निकायों में शेल्टर होम्स-कांजी हाउस बनाए जाने के लिए 7 करोड़ 61 लाख 55 हजार रुपये दूसरी किस्त के रूप में स्वीकृत किए हैं।

नगर विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस योजना के तहत कुल 1181.55 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था, जिसमें 4.20 करोड़ रुपये पूर्व में जारी किए जा चुके हैं।

शेष धनराशि अब स्वीकृत की गई है। जनपद कासगंज के भरगैन नगपर पंचायत के लिए 110.54 लाख रुपये, ललितपुर के तालबहेट के लिए 171.60 लाख रुपये, बदायूं के रूपायन के लिए 129.61 लाख रुपये, गोरखपुर के बड़हलगंज के लिए 177.42 लाख रुपये तथा शामली के नगर पंचायत ऊन के लिए 172.38 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे