इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद ऐसा बोले भारतीय कप्तान कोहली

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 जुलाई 2018, 2:07 PM (IST)

ब्रिस्टल। भारत ने रविवार को यहां इंग्लैंड को तीसरे व अंतिम टी20 मुकाबले में 8 गेंदों पहले सात विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 198 रन बनाए। ओपनर जेसन रॉय ने 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 67 रन ठोके। विकेटकीपर जोस बटलर ने 34, एलेक्स हेल्स ने 30, जॉनी बेयरस्टॉ ने 25 रन की पारी खेली।

हार्दिक पांड्या ने चार और सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट झटके। जवाब में भारत ने 18.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने 56 गेंदों पर 11 चौकों व पांच छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 43 व हार्दिक ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया। जीत के बाद कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने अद्भुत वापसी की। पहले हमें लगा था कि इंग्लैंड 225 से 230 रन बना लेगा।

हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमें इस पर गर्व है। कप्तान के रूप में ऐसा देखना बहुत अच्छा लगा। हमारे गेंदबाजों के पास विकेट लेने वाली गेंदें हैं। हमने दबाव बनाते हुए वापसी की। हार्दिक पांड्या बहुत बढिय़ा ऑलराउंडर हैं। उनमें जबरदस्त आत्मविश्वास है और जिस तरह से उन्होंने विकेट झटके, हम युवाओं में ऐसा ही देखना चाहते हैं। बाद में उन्होंने बल्ले के साथ भी कमाल किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निश्चित तौर पर रोहित गजब थे, लेकिन हार्दिक के योगदान को भी कम नहीं आंका जा सकता। पिच बिल्कुल सपाट था और हमने बल्लेबाजों के रूप में काफी मजा लिया। मेरे हिसाब से यह गेंदबाजों के लिए बहुत बुरा दिन था। हम आगे भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम में प्रयोग जारी रखेंगे। खिलाड़ी इसे अवसर के रूप में ले रहे हैं। सीरीज जीत के साथ दौरे की शुरुआत बेहद सुखद अहसास है। अब दोनों देशों के बीच 12 जुलाई से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....