इस मामले में टीम इंडिया के नं.1 बल्लेबाज हैं अजिंक्य रहाणे, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 जुलाई 2018, 3:28 PM (IST)

नई दिल्ली। अजिंक्य रहाणे को मौजूदा दौर में भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वे तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहाणे आईपीएल-11 में लय में नहीं होने से इस समय इंग्लैंड में टी20 सीरीज खेल रही भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए।

वैसे आज हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसमें 30 वर्षीय रहाणे अव्वल हैं। रहाणे भारत की ओर से टी20 के डेब्यू (पहले) मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पहली पोजिशन पर हैं। रहाणे ने 31 अगस्त 2011 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 61 रन ठोके थे।

इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को तीन गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया था। रहाणे के हर तरह के क्रिकेट में रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 45 टेस्ट में 2893, 90 वनडे में 2962 और 20 टी20 में 375 रन बनाए हैं।

अब हम देखेंगे भारत की ओर से डेब्यू टी20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुरली विजय

कब : 1 मई 2010
कहां : ग्रॉस आईलेट
विरुद्ध : अफगानिस्तान
पारी का विवरण : 48 रन, 46 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत 31 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ

कब : 4 जून 2011
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 43 रन, 37 गेंद, 5 चौके
नतीजा : भारत 16 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

दिनेश मोंगिया

कब : 1 दिसंबर 2006
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 38 रन, 45 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 1 गेंद पहले 6 विकेट से जीता

वीरेंद्र सहवाग


कब : 1 दिसंबर 2006
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 34 रन, 29 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 1 गेंद पहले 6 विकेट से जीता

दिनेश कार्तिक


कब : 1 दिसंबर 2006
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : नाबाद 31 रन, 28 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 1 गेंद पहले 6 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी