नेमार ने कहा, मैं हार में भी ईश्वर को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 जुलाई 2018, 12:45 PM (IST)

कजान (रूस)। फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ मिली हार के बाद ब्राजील के स्टार फॉरवर्ड नेमार ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे दुखद क्षण है। कजान ऐरेना में खेले गए टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के नॉकआउट मुकाबले में बेल्जियम ने पांच बार की विजेता ब्राजील को 2-1 से मात देकर विश्व कप से बाहर कर दिया।

नेमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, मैं कह सकता हूं कि यह मेरे करियर का सबसे दुखद क्षण है। मुझे दुख हो रहा है क्योंकि हम जानते थे कि हम टूर्नामेंट में आगे तक जा सकते हैं लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए।

नेमार ने कहा, ऐसे समय में वापस जाकर फुटबॉल खेलना मुश्किल है लेकिन मुझे यकीन है कि भगवान मुझे हर प्रकार की चुनौती का सामना करने की ताकत देगा। मैं हार में भी ईश्वर को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि मुझे मालूम है कि उनका रास्ता बहुत अच्छा है। नेमार फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं।

बाहर होने के बाद कवानी ने लिखा भावुक संदेश

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निझनी नोवोगोरोड (रूस)। विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के हाथों हार झेलने के बाद उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिसन कवानी ने फेसबुक पर एक भावुक संदेश लिखा है। फ्रांस ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उरुग्वे को 2-0 से मात देकर उसके सफर का अंत कर दिया। कवानी हालांकि चोट के कारण इस मैच में नहीं खेले थे। उनकी कमी टीम को खली थी और लुइस सुआरेज ने भी इस बात को कबूला था। हार के बाद कवानी ने फेसबुक पर लिखा, दुखद... बेशक।

लेकिन गर्व भी है। इस परिवार के साथ मैदान के बाहर और अंदर इस शानदार अनुभव के लिए भगवान का शुक्रिया। उरुग्वे का खिलाड़ी होने पर गर्व है। यह सब जिंदगी का हिस्सा है। उन्होंने अपनी टीम को संदेश देते हुए कहा कि यह समय आगे बढऩे का है क्योंकि अभी टीम को बहुत कुछ करना है। उन्होंने लिखा, साथियों हमें यहां से आगे बढऩा होगा। हमें अभी काफी कुछ करना है। सफर अभी जारी है।

कवानी की ही बदौलत उरुग्वे इस विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच पाया। उन्होंने पुर्तगाल के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में दो गोल करते हुए अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल का टिकट दिलाया था। इसी मैच में कवानी को दूसरे हाफ के अंत में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वे चोट से उबर नहीं पाए थे इसलिए क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ नहीं खेले। कवानी ने इस विश्व कप के चार मैच में कुल तीन गोल किए।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी