त्रिकोणीय T20 सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 जुलाई 2018, 12:13 PM (IST)

हरारे। ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के छठे मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर तक खिंचे मैच में पांच विकेट से हरा दिया। हरारे स्पोट्र्स क्लब में खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। सीरीज का फाइनल रविवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत हासिल की। दोनों के 12-12 और जिम्बाब्वे के 0 अंक रहे। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और कप्तान आरोन फिंच तीन रन बनाकर 15 के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। एलेक्स कारे (16) को मुजारबानी ने 29 के कुल स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल दिया।

यहां से ग्लेन मैक्सवेल (56) और ट्रेविस हेड (48) ने तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के रास्ते पर बनाए रखा। 38 गेंदों की पारी में पांच छक्के और एक चौका मारने वाले मैक्सवेल 129 के कुल स्कोर पर 17वें ओवर में आउट हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिम्बाब्वे ने निक मेडिसन (2) और हेड को 139 के कुल स्कोर तक पैवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल को फिर बढ़ा दिया, लेकिन मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 12) और एश्टन अगर (नाबाद 5) ने टीम को एक गेंद पहले मैच जिता दिया।

इससे पहले, जिम्बाब्वे ने सोरोमोन मिरे की 52 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 63 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। मिरे के अलावा पीटर मूर ने 30 रनों का योगदान दिया। मेजबान टीम का और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। एंड्रयू टाई ने तीन और बेन स्टेनलेक व झाई रिचर्डसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी