कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने कहा, जब मैं खेलना बंद कर दूंगा तो...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 जुलाई 2018, 12:52 PM (IST)

हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ दो दिन पहले टी20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि वे अपने प्रदर्शन से खुश हैं। फिंच ने यहां खेली जा रही त्रिकोणीय टी20 सीरीज के अपने पहले मैच में 172 रन बनाए थे और टीम को 100 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान फिंच ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा था।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फिंच के हवाले से लिखा है, अपने ही रिकॉर्ड को तोडऩा अच्छा अहसास है। मैं इससे संतुष्ट हूं। जब मैं खेलना बंद कर दूंगा तो इस पारी को देखकर मुझे अच्छा लगेगा। इस तरह की पारी खेलना वाकई सुखद अहसास होता है। फिंच ने इस मैच में डार्सी शॅर्ट के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की थी और टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ करारी शिकस्त खाकर आ रहा है।

फिंच ने कहा, ब्रिटेन में हमने लुत्फ उठाया। जो परिणाम था वो हालांकि हमारे पक्ष में नहीं था। हम सभी छह मैच हार गए थे। लेकिन मैं अपने अभ्यास करने के तरीके पर सवाल नहीं उठा सकता। जब आपके पास कम अनुभवी टीम होती है और जब आप सीरीज की शुरुआत में ही बैकफुट पर चले जाते हो तो वापसी करना मुश्किल होता है। इंग्लैंड ने हमें बिल्कुल भी मौका नहीं दिया।

‘इसलिए मैं भी इससे अलग नहीं हूं’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि एक खिलाड़ी के रूप में वे भी हीरे को पसंद करती है और इसे पहनना चाहती हैं। मिताली रियो टिंटो के ऑस्ट्रेलियाई हीरा कार्यक्रम के नए अभियान की आधिकारिक ब्रांड एंबेसेडर हैं। यह युवाओं के लिए फैशन और दुल्हन के गहनों में हीरे की लोकप्रियता को बढ़ावा देने में मदद करता है। मिताली ने आईएएनएस से कहा, मेरा मानना है कि प्रत्येक महिला गहने पहनना पसंद करेंगी जिसका अपना एक अलग ही महत्व है।

इसलिए मैं भी इससे अलग नहीं हूं। आखिरकार मैं भी महिला हूं और मैं इसे पहनना पसंद करूंगी। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई हीरा अभियान का हिस्सा बनने से मैं खुश हूं। एक समय में केवल राजाओं, रानियों और हॉलीवुड रॉयल्टी की ही हीरे तक पहुंच होती थी। लेकिन अब इस तरह के अभियान ने देश के लोगों को हीरे खरीदने योग्य बना दिया है।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...