एआईसीटीई का 6 से तीन दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 जुलाई 2018, 6:15 PM (IST)

फरीदाबाद । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) द्वारा निर्धारित मॉडल पाठ्यक्रम के अंतर्गत शुरू किये जा रहे तीन सप्ताह के अनिवार्य प्रेरक कार्यक्रम को हरियाणा के सभी इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2018-19 से लागू करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।

इसके तहत एआईसीटीई द्वारा वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में 6 जुलाई से 8 जुलाई तक तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में फरीदाबाद, गुरूग्राम, झज्जर, महेन्द्रगढ, नूंह, मेवात, पलवल तथा रेवाडी के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी संस्थानों के लगभग 150 संकाय सदस्य हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य संकाय सदस्यों को अनिवार्य प्रेरक कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशिक्षित करना है ताकि वे अपने संस्थानों में अनिवार्य प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन करने में सक्षम हो सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे