ये क्या बोल गए चिकित्सा मंत्री सराफ और भरतपुर विधायक बंसल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 जुलाई 2018, 8:26 PM (IST)

भरतपुर। सूबे के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ और भरतपुर से बीजेपी विधायक विजय बंसल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सराफ का कहना है कि तबादले सिर्फ अप्रोच वालों के होते हैं। जिनकी अप्रोच नहीं होती उनके आवेदन को हटा दिया जाता है। वहीं भाजपा विधायक विजय बंसल का कहना है कि माथुर जाति के वोट कम हैं और वैश्य समाज के ज्यादा हैं। इसलिए वैश्य समाज के काम ज्यादा होंगे। जैसे ही चिकित्सा मंत्री को पता चला कि यह बात मीडियाकर्मी के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है। उनके इशारे पर गनमैन ने मीडियाकर्मी का मोबाइल छीनकर रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी।

दरअसल चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भरतपुर में अन्नपूर्णा मिल्क योजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान सराफ ने जनसुनवाई भी की। कई सरकारी कर्मचारी उनके पास तबादला अर्जी लेकर पहुंचे। इस पर चिकित्सा मंत्री सराफ ने उन्हे लताड़ लगा दी। सराफ ने कहा कि तबादले सिर्फ उन्हीं लोगों के होते है जिनकी अप्रोच होती है । बगैर अप्रोच रखने वाले लोगों के आवेदन हटा दिय़े जाते हैं।

विधायक भी एक कदम आगे निकले


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं विधायक विजय बंसल ने तबादले के लिए आए एक कर्मचारी से कहा कि आप भाजपा नेता ओमप्रकाश माथुर की सिफारिश पर आये हो। लेकिन जयपुर में माथुर समुदाय के वोट ना के बराबर हैं। बल्कि वैश्य जाति के वोट ज्यादा हैं। इसलिए जयपुर में तो वैश्य समाज के लोगों का तबादला पहले होगा।
इतना ही नहीं विधायक विजय बंसल यहीं पर नहीं रुके । उन्होने कहा कि शिक्षकों के तबादलों के चक्कर में उनके इतने लैटर पैड खर्च हुए हैं जितने 15 साल में नहीं हुए।

इसी बीच मंत्री सराफ और विधायक को जब पता लगा की मीडियाकर्मी उनकी बातों को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे है तो उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। चिकित्सा मंत्री सराफ के गनमैन ने मीडियाकर्मी से मोबाइल छीनकर रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी।

इस मामले को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र सिंह ने शर्मनाक बताया है। विश्वेन्द्र सिंह का कहना है कि जाति के आधार पर तबादले करने का मंत्री और विधायक बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने सीएम राजे से मंत्री सराफ और विधायक विजय बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए