यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें भारतीय बने राहुल द्रविड़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 जुलाई 2018, 5:48 PM (IST)

दुबई। तीन पूर्व कप्तानों भारत के राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की क्लेयर टेलर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। द्रविड़ आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी हैं। वहीं पोंटिंग 25वें ऑस्ट्रेलियाई हैं जिन्हें यहां जगह मिली है।

टेलर सातवीं महिला हैं, जिन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। वे इस सूची में शामिल होने वाली इंग्लैंड की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं। आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल पूर्व खिलाडिय़ों और सदस्यों ने इन सभी के नाम चुने हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने रविवार को कहा कि आईसीसी हाल ऑफ फेम हमारा खेल के महान खिलाडिय़ों को सम्मानित करने का तरीका है।

द्रविड़ ने इस मौके पर कहा कि सर्वकालिक महान खिलाडिय़ों की सूची में अपना नाम देखना क्रिकेट करियर की शुरुआत में हर किसी का सपना होता है। इस तरह का सम्मान किसी भी खिलाड़ी को खुशी दे सकता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

द्रविड़ और पोंटिंग दोनों ने टेस्ट और वनडे में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने भी यह कमाल किया है। द्रविड़ ने वर्ष 2004 में पोंटिंग, जैक्स कैलिस, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और मुथैया मुरलीधरन को पछाडक़र आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था। द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में मैदानी फील्डर के रूप में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड भी है। साथ ही उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा 31258 गेंदें खेलीं।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...