बॉल टेम्परिंग के मामले में ये है दक्षिण अफ्रीकी कप्तान प्लेसिस की राय

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 जुलाई 2018, 2:12 PM (IST)

प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बॉल टेम्परिंग मामले में सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। प्लेसिस ने कहा कि बॉल टेम्परिंग घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं और ऐसे में जल्द से जल्द कदम उठाए जाने की जरूरत है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल भी इस मामले में फंस गए हैं। प्लेसिस भी खुद इस मामले से अछूते नहीं हैं। साल 2013 में संयुक्त अरब अमीरात और 2016 में ऑस्ट्रेलिया में वे बॉल टेम्परिंग मामले में फंसे थे। उन्होंने कहा कि आईसीसी को ऐसा करना ही होगा। यह अक्सर हो रहा है।

उन्हें इसके लिए जल्द से जल्द कुछ कदम उठाना होगा। मुझे पता है कि उन्होंने मुलाकात की, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा कि कुछ भी बदलाव आया है। नियम और बाकी चीजें सब वही हैं। इसलिए, उन्हें इसमें बदलाव करना होगा। बॉल टेम्परिंग के लिए सजा कड़ी से कड़ी होनी चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी इसी साल केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए थे। हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के दौरान चांडीमल ने भी कुछ ऐसी ही गलती कर दी। 10 जुलाई को चांडीमल और कोच हथुरुसिंघा की सजा तय होगी। हो सकता है कि श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में इन दोनों की सेवा नहीं मिले। चांडीमल पर एक मैच का प्रतिबंध लगने से इंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सुरंगा लकमल ने कप्तानी की थी।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...