त्रिकोणीय T20 सीरीज : पाकिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 जुलाई 2018, 5:48 PM (IST)

हरारे। फखर जमां (61) और आसिफ अली (नाबाद 41) की उपयोगी पारियों के बाद अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को जिम्बाब्वे को 74 रन से करारी मात दी। सीरीज की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 182 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मेजबान जिम्बाब्वे को 17.5 ओवर में 108 रन पर ढेर कर दिया।

आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 40 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि आसिफ ने 21 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के उड़ाए। इसके अलावा अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 37 रन का योगदान दिया। कप्तान सरफराज अहमद 16, हुसैन तलत 10 और मोहम्मद हफीज 7 रन पर आउट हुए। चिसोरो ने दो और जार्विस व चिभाभा ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजो ने जरा भी जुझारूपन नहीं दिखाया। जिम्बाब्वे के लिए टेरीसाई मुस्कांदा ने 35 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 43 और सलामी बल्लेबाज सोलोमोन मिरे ने 29 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की बदौलत 27 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज, उस्मान खान, हसन अली और मोहम्मद हफीज ने 2-2 विकेट झटके। आसिफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....