इस सीरीज के लिए बैन हो सकते हैं दिनेश चांडीमल, राहत मांगेगा श्रीलंका

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 जुलाई 2018, 2:11 PM (IST)

कोलंबो। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में दिनेश चांडीमल को शामिल करने की कोशिश में श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बॉल टेम्परिंग मामले में कुछ राहत की मांग करेगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिक इन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, चांडीमल के साथ-साथ श्रीलंका आईसीसी से कोच चंडिका हथरुसिंघा और प्रबंधक असंका गुरुसिन्हा को भी राहत देने की मांग करेगा।

खेल भावना को आहत करने के मामले में फंसे चांडीमल, चंडिका और गुरुसिन्हा के मामले की सुनवाई आईसीसी 10 जुलाई को करेगा। इसके दो दिन बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तीनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई में खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। गुरुसिन्हा ने कहा, हम आशा कर रहे हैं कि हम आईसीसी को इस मामले में मिलने वाली सजा में राहत देने के लिए मना सकते हैं।

हालांकि, अपने पक्ष में सुनवाई के दौरान क्या दलील रखते हैं, इस पर भी यह निर्णय निर्भर करता है। आशा है कि हम इस मामले को संभाल पाएंगे। गुरुसिन्हा ने कहा, हमने नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार कर ली है। हमने हम पर लगाए आरोपों के खिलाफ अपील नहीं की। आशा है कि चांडीमल और चंडिका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के साथ मौजूद होंगे।

किया सुपर लीग से जुड़ी यह भारतीय क्रिकेटर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लैंकेस्टर। महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर किया सुपर लीग क्लब से जुडऩे वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। हरमनप्रीत से पहले स्मृति मंधाना इस लीग से जुड़ चुकी हैं। क्लब ने शुक्रवार को घोषणा की कि हरमनप्रीत 2018 सीजन में लंकाशायर थंडर टीम के लिए खेलेंगी। वहीं मंधाना मौजूदा विजेता वेस्टर्न स्टॉर्मस टीम का हिस्सा हैं। हरमनप्रीत बिग बैश लीग से जुडऩे वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं।

हरमनप्रीत ने कहा कि मैं लंकाशायर थंडर के साथ जुडऩे से काफी खुश हूं। मैं इस लीग को पहले से ही फॉलो कर रही थीं और अब इसमें खेलने को लेकर और इंतजार नहीं कर सकती। पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्वकप के दौरान की यादें अभी भी मेरे दिमाग में ताजा हैं। 29 वर्षीय हरमनप्रीत जुलाई में इंग्लैंड जा सकती हैं। लीग का आयोजन 22 जुलाई से लेकर 27 अगस्त तक किया जाएगा। इस सीजन में पहली बार सभी छह टीमें एक दूसरे के खिलाफ होम-अवे प्रारूप में खेलने वाली हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...