ताइवान के आर्थिक विशेषज्ञों का दल राजस्थान में तलाश रहा है निवेश की संभावना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 जून 2018, 7:10 PM (IST)

जयपुर। उद्योग आयुक्त कृष्ण कुणाल ने ताइवान से प्रदेश में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कैमिकल, मेडिकल इक्विपमेंट जैसे क्षेत्रों में निवेश का आग्रह किया है। ताइवान को इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता और दक्षता हासिल है। उन्होंने बताया कि उत्तरी भारत में औद्योगिक दृष्टि से राजस्थान सबसे उपयुक्त स्थान है।
आयुक्त कुणाल ने शुक्रवार को उद्योग भवन में ताइवान के प्रिंट और इलेट्रॉनिक मीडिया के आर्थिक विशेषज्ञ दल के सदस्यों को यह जानकारी दी। ताइवान से मीडिया विशेषज्ञों का एक दल राजस्थान में ताइवान के औद्योगिक निवेश की संभावित क्षेत्रों की पहचान व प्रदेश में औद्योगिक निवेश की संभावनाएं तलाशने आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले से ही जापानी जोन में स्थापित कंपनियां सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं।
कुणाल ने ताइवान दल के सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए प्रदेश में 350 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों, 8 विशेष इकोनॉमिक जोन सहित कनेक्टिविटी आदि की जानकारी दी। उन्होंने एक पावर उपलब्धता पर कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए मांग के अनुसार पावर सुविधा उपलब्ध है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कुणाल ने राज्य सरकार की रिप्स, कस्टमाइज पैकेज, सिंगल विंडो सिस्टम, एमएसएमई पॉलिसी, समयबद्ध निष्पादन आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!

बीआईपी के महाप्रबंधक नागेश शर्मा ने बीआईपी की गतिविधियों की जानकारी दी। केपीएमजी के एसोसिएट डायरेक्टर धवल पिपलानी ने पीपीटी के माध्यम से राजस्थान के औद्योगिक सिनेरियो की जानकारी दी।


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान

इस अवसर पर बीआईपी से मदन यादव भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां