यहां की जा रही थी ऊंट की तस्करी, तीन पकड़े

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 जून 2018, 4:53 PM (IST)

बगड़ (झुंझुनूं)। झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने ऊंटों की तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 16 ऊंटों को मुक्त कराया गया है।

बगड़ एसएचओ विश्वजीतसिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि चिड़ावा की तरफ से एक हरियाणा नंबर का ट्रक आ रहा है। उसमें तस्करी की जा रही है। इसके बाद बाइपास पर नाकाबंदी की गई और ट्रक को रुकवाकर उसकी जांच की गई तो उसमें 16 ऊंट क्रूरतापूर्ण तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक हरियाणा निवासी अलताफ के अलावा यूपी बागपत के सबीर तथा हरियाणा के ही जफरू को गिरफ्तार कर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ये ऊंट यूपी ले जाने की फिराक में थे। फिलहाल ऊंटों के खाने-पीने की वैकल्पिक व्यवस्था करवा दी गई है। इन्हें जल्द ही सिरोही भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे