जीवन सबसे बड़ा गुरु : दिव्या दत्ता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 जून 2018, 4:39 PM (IST)

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता का मानना है कि जीवन सबसे बड़ा गुरु होता है और यह लोगों को मजबूत इंसान बनने का मौका देता है। दिव्या ने उत्तराखंड के मसूरी में फिल्म और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) द्वारा तीन दिवसीय फिल्म प्रशंसा पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि जीवन सबसे बड़ा गुरु होता है। यह आपको मजबूत बनना, परेशानियों का सामना करना और एक परिपक्व इंसान के रूप में विकसित होना सिखाता है।" इस समारोह का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुआ।

इस उद्घाटन समारोह में दिव्या के अलावा, नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे