फिल्म समीक्षा : रणबीर की अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्म ‘संजू’

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 29 जून 2018, 1:42 PM (IST)

समीक्षक : संजय रैसवाल
निर्देशक : राजकुमार हिरानी।
निर्माता : विधु विनोद चोपड़ा।
कलाकार : रणबीर कपूर, परेश रावल, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला आदि।

बॉलीवुड में जून के आखिरी शुक्रवार को यानी 29 जून को अभिनेता संजय दत्त पर बन रही फिल्म संजू भी रिलीज हो गई है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित है। ‘संजू’ फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। संजय दत्त की लाइफ में वो सब कुछ है जो किसी फिल्म को सुपरहिट बनाती है।

करीब पौने तीन घंटे की फिल्म में 58 साल के संजय दत्त की जिंदगी का हर दौर समाया हुआ है। संजय दत्त के जीवन में आए तमाम उतार चढ़ाव उनकी बॉयोपिक फिल्म संजू में दिखाया गया है, यही कारण है कि फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉस मिला है। फिल्म संजू को साल 2018 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म संजू कुल 4000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल्म की कहानी...
फिल्म संजू की कहानी की शुरूआत जेल से शुरू होती है। इस फिल्म में संजू को पांच साल की जेल की सजा सुनाई जाती है। अपनी जिंदगी के ऊपर किताब लिखने के लिए वे मशहूर राइटर विनी (अनुष्का शर्मा) से मिलता है और अपनी कहानी बताना शुरू करता है। इस फिल्म में परेश रावल संजय दत्त के पिता यानी सुनील दत्त का किरदार करते हुए देखे जाएंगे। जबकि रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका कर रहे हैं।

संजय दत्त की मां नरगिस दत्त (मनीषा कोइराला) का निधन रॉकी फिल्म की प्रीमियर के पहले 1981 में हुआ था। मां की मौत का संजू को बहुत गहरा सदमा पंहुचता हैं। जब इनकी मां की मौत हुई तब संजू 21 वर्ष के थे। इस दुर्धटना के बाद संजू को नशे की लत से लेकर बहुत सी आदतों का शिकार हो जाते है।

इसके बाद संजय का जीवन बहुत सी कठिनाइयों से भरा रहा उनका यह सफर काटो पर चलने जैसा रहता है। इसके बाद फिल्म में जबरदस्त मोड़ लेती है। मुंबई में 1993 के बम विस्फोट के मामले में उनका नाम आता है, और उन्हें जेल जाना पढ़ा और कुख्यात गिरफ्तारी और सजाओं का सामना करना पढ़ता हैं।

अभिनय...
इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन से जुड़ी कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा गया है। इस फिल्म के लिए अभिनेता रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है। रणबीर कपूर का लुक इन दिनों संजय दत्त की तरह लग रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त और सुनील दत्त के बीच पिता-पुत्र के रिश्ते पर भी काफी फोकस किया गया है।

इस बॉयोपिक फिल्म में संजय दत्त के रोल में रणबीर कपूर, नरगिस दत्त के रोल में मनीषा कोईराला, सुनील दत्त के रोल में परेश रावल, अनुष्का शर्मा, मान्यता दत्त के किरदार में दीया मिर्जा और सोनम कपूर भी नजर आएंगी।

गाने : फिल्म संजू का एक गाना ‘मैं बढिय़ा, तू भी बढिय़ा’ गाने में सोनू निगम और सुनीधी चौहान ने आवाज दी है।

क्यों देखे...
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी संजय दत्त की लाइफ और रणबीर कपूर की एक्टिंग शानदार है। फिल्म संजू में ब्लॉकबस्टर होने का सारा मसाला मौजूद है। इस फिल्म से रणबीर कपूर का अभी तक सबसे बेस्ट अभिनय देखने को मिलता है।