चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी : भारत और बेल्जियम का मुकाबला 1-1 से रहा ड्रॉ

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 जून 2018, 9:06 PM (IST)

ब्रेडा। चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी 2018 का भारत और बेल्जियम का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।पहले क्वार्टर में गोल के बाद दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों के बीच अच्छा खेल देखा गया। दोनों ही टीमें गोल के लिए संघर्ष करती नजर आई। इसी बीच 59वें मिनट में बेल्जियम ने मौका निकालकर गोल दाग दिया। इस तरह बेल्जियम ने मुकाबले में वापसी करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। बेल्जियम के लिए गोल ल्यूपेयर्स लॉक ने किया।


भारत ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल दागकर बढ़त दिला दी। इससे पहले 8वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल करने का मौका बनाया था, मनदीप अटैकिंग मूड में, लेकिन गेंद पोल से टकराकर बाहर चली गई।


शुरुआती दो मैच जीते
भारत पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 3-2 से हार गया था लेकिन भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत की थी और फिर दूसरे मैच में भी मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे