रोहित शर्मा रहे अनलकी, ये हैं पिछले 5 बल्लेबाज जो नर्वस नाइंटीज...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 जून 2018, 4:16 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो मैच की सीरीज के पहले टी20 मैच में 76 रन से जीत दर्ज की। भारत ने पांच विकेट पर 208 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतक जमाए। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित अनलकी रहे और नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए।

उन्होंने 61 गेंदों पर आठ चौकों व पांच छक्कों की मदद से 97 रन ठोके। रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 90 से 99 के बीच आउट या नॉट आउट रहने वाले 26वें बल्लेबाज हैं। 31 वर्षीय रोहित के 80 टी20 मैच में 31.95 के औसत व 136.77 के स्ट्राइक रेट के साथ 1949 रन हो गए हैं। उनके खाते में 15 अर्धशतक व 2 शतक हैं और टॉप स्कोर 118 रन है।

अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पिछली 5 बार नर्वस नाइंटीज में रहने वाले बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाबर आजम (पाकिस्तान)

कब : 2 अप्रैल 2018
कहां : कराची
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 97 रन, 58 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का
नतीजा : पाकिस्तान 82 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

शिखर धवन (भारत)

कब : 6 मार्च 2018
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 90 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के
नतीजा : श्रीलंका 9 गेंद पहले 5 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

एविन लेविस (वेस्टइंडीज)

कब : 1 अप्रैल 2017
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 91 रन, 51 गेंद, 5 चौके, 9 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 31 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

नजीब ताराकाई (अफगानिस्तान)

कब : 10 मार्च 2017
कहां : ग्रेटर नोएडा
विरुद्ध : आयरलैंड
पारी का विवरण : 90 रन, 58 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के
नतीजा : अफगानिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 17 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड)

कब : 8 जनवरी 2017
कहां : माउंट मौनगानुई
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : नाबाद 94 रन, 41 गेंद, 2 चौके, 10 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 27 रन से जीता

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...