पहली बार सामने आया POK में हुई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का VIDEO

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 जून 2018, 09:03 AM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सैन्य कैंप पर पिछले साल हुए हमले के बाद पीओके में हुई सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का विडियो सामने आया है। 18 सितंबर 2016 को उड़ी सैन्य कैंप पर हुए आतंकी हमले के 11 दिन बाद हुई इन सर्जिकल स्ट्राइक्स में सेना और पैरा फोर्सेज के जवानों ने पाक अधिकृत कश्मीर के टेरर लॉन्चिंग पैड्स पर हमला किया था। इस हमले में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था, जिसके बाद ऑपरेशन में शामिल सभी जवान सुरक्षित भारतीय इलाके में लौट आए थे।
सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने रॉकेट लॉन्चर, मिसाइलों और छोटे हथियारों से हमला किया था। आपको बता दें कि 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पीओके में तीन किलोमीटर भीतर जाकर इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी कैंपों पर हमला किया था। पाक सीमा में बसे इन लॉन्चिंग पैड को भारतीय सेना ने अपने हमले में तबाह कर दिया था।
पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के इस सैन्य कार्रवाई की निंदा करते हुए मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और गोलीबारी को भारत का खुला अत्याचार बताया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे