राजस्थान में मानसून की पहली बारिश, झमाझम से मिली राहत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 जून 2018, 11:58 PM (IST)

जयपुर। दक्षिणी जिलों में अच्छी बारिश के साथ मानसून ने राजस्थान में प्रवेश कर लिया है। राजस्थान में बुधवार को मानसून की पहली बारिश हो गई। इसके बाद मानसून का इंतजार खत्म हो गया। अगले 4-5 दिनों में पूरे प्रदेश में पूरी तरह मानसून पहुंच जाएगा। आपको बता दें कि डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर में बारिश का दौर चल रहा है। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 4 जिलों में जयपुर, दौसा, सीकर और अलवर में बारिश के आसार बने हुए हैं। उधर, राजस्थान के साथ ही उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है। लेकसिटी उदयपुर में मंगलवार रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। झीलों में भी पानी की आवक भी शुरू हो चुकी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लगातार बारिश से डूंगरपुर में नदी-नाले उफान पर हैं। कई गांवों का सम्पर्क कट चुका है। सिरोही जिले के कई हिस्सों में बारिश की सूचना है। उधर, माउंट आबू, आबूरोड , पिंडवाड़ा, सिरोही सहित ग्रामीण इलाकों में मंगलवार रात से बारिश का दौर चल रहा है।

आगे तस्वीरों में देखें...

यह भी पढ़े : यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...




आगे तस्वीरों में देखें...

यह भी पढ़े : एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए




यह भी पढ़े : जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..