पायलट का बयान गरीब लाभार्थियों का अपमान-परनामी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 जून 2018, 11:10 PM (IST)

जयपुर। भाजपा के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पर पलटवार करते हुए कहा कि 60 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा तो जरूर दिया लेकिन कभी लोगों की गरीबी हटाने की कोशिश नहीं की। हां कांग्रेस के नेताओं ने 60 साल में अपनी गरीबी जरूर दूर कर ली।

परनामी ने कहा कि आज उसी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, प्रधानमंत्री द्वारा करीब 2 लाख लाभार्थियों से संवाद करने का विरोध कर रहे हैं जबकि उन्हें तो प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहिए था और उन्हें धन्यवाद देना चाहिए था कि 60 साल में कांग्रेस जो गरीबी दूर नहीं कर सकी, उसे राजस्थान की वसुन्धरा राजे सरकार और केन्द्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दूर किया। आज वे गरीब ही लाभार्थियों के रूप में प्रधानमंत्री से रुबरु होंगे। सही मायने में तो पायलट का बयान उन लाभार्थियों का अपमान है, जिन्हें सरकार ने लाभान्वित किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले करीब 2 लाख लोग एक ही स्थान पर एकत्रित हो रहे हैं। यह भी कांग्रेस को सहन नहीं हो रहा है, क्योंकि 60 साल तक कांग्रेस नेताओं ने तो किसी को लाभ पहुंचाने की कोशिश ही नहीं की, गरीबी हटाओ का नारा देने वाले कांग्रेस नेता अपनी ही गरीबी हटाते रहे और गरीबों की परवाह तक नहीं की। अब जबकि हमारी सरकारें लोगों को योजनाओं के माध्यम से लोगों का जीवनस्तर उपर उठा रही हैं तो यह भी उन्हें सहन नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे