SC, ST, OBC वर्ग के छात्रों को JEE-NEET की निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन मांगे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 जून 2018, 11:03 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने जेईई एनईईटी परीक्षा 2018 में बैठने वाले अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित विधार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने की अन्तिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब 10 जुलाई तक विभाग की वेबसाईटwww.haryanascbc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते बताया कि इससे पूर्व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित विधार्थियों से नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने हेतु 12 जून से 26 जून तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे