‘बैंकिंग प्रणाली से जुड़ेंगे तो होगा ज्यादा फायदा’

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 जून 2018, 10:14 PM (IST)

करौली। जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे के गांव अकबरपुर में बुधवार रात्रि ग्राम स्वराज शिविर व रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें जयपुर जोन के जीएम एनसी उप्रेती ने जनसुनवाई की। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने की सलाह दी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक मुकेश कुमार जैन ने बताया कि ग्राम स्वराज शिविर में हुए रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जयपुर जोन के जीएम एनसी उप्रेती ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी योजना जन-धन खाता योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, कृषि लोन योजना सहित दर्जनों महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनसे जुड़कर ग्रामीण ज्यादा ज्यादा लाभ अर्जित कर सकते हैं। आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग प्रणाली से जुड़ना चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम आरके खूंटेटा, एलडीएम आरके मीणा, किशोर जैन, बजरंग गोयल, हरचरण पटेल, पंचायत समिति सदस्य राजेश गुर्जर, दर्शन सिंह गुर्जर, बृजेंद्र पटेल, सरपंच प्रतिनिधि राजपाल बंसीवाल सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख