बरसात आने पर मंत्रीजी को याद आई बरसाती नालों की सफाई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 जून 2018, 8:57 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के बरसाती नालों की सफाई की जाए, ताकि किसी भी प्रकार का जलभराव न हो और लोगों को असुविधा न हो। डॉ. बनवारी लाल आज यहां विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम से पहले सभी प्रकार के मोटर पंपों को ठीक करवाया जाए और जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था की जाए ताकि जलभराव की स्थिति को काबू करने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में टूटी लगाने का अभियान सक्षम युवाओं के माध्यम से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अवैध पानी के कनैक्शनों को नियमित किया जा रहा है और जहां कहीं भी टूटी नहीं है वहां पर टूटी लगाई जा रही है ताकि पानी की बर्बादी न हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में वैध पानी का कनैक्शन लें और सभी पाइपों और नलों पर टूटी लगवाएं।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान पानी की मांग बढ़ जाती है, इसलिए विभाग को कभी-कभार पानी की रासनिंग करनी पड़ती है, वैसे पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन लोग पानी की बर्बादी करते हैं। जैसे टूटी खूली छोड़ देना, गाडिय़ां व पशुओं को धोना इत्यादि भी इस मौसम के दौरान पानी की बर्बादी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पानी का सदुपयोग करें और अपने घरों में टूटी अवश्य लगवाएं, ताकि पानी व्यर्थ न बहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे