100 से ज्यादा लोगों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 जून 2018, 11:21 AM (IST)

कोटा। पैसा दोगुना करने के नाम पर 100से ज्यादा लोगों को ठगने वाले को नयापुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। नयापुरा के एएसआई विष्णुप्रसाद ने बताया कि इसी साल फरवरी में अशोक मोदी व 8-10 अन्य लोगों ने कोर्ट में इस्तगासा पेश कर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि खेड़ली फाटक के रहने वाले नंदलाल उर्फ नंदा लोधा (40) ने श्रीराम बचत योजना के नाम से बीसी शुरू की, जिसमें 125 सदस्य बनाए और उनसे 500 रुपए प्रतिमाह जमा कराए। कुछ ही लोगों का पैसा लौटाया, शेष सभी का पैसा हड़प गया। जब उससे पैसा मांगा तो साफ मना कर दिया। आरोपी की एमबीएस अस्पताल के बाहर चाय की दुकान है, इसने ज्यादातर यहीं आसपास फलों व अन्य ठेले लगाने वाले दुकानदारों को इसमें जोड़ा था। एक सदस्य से करीब साढ़े 12 हजार रुपए जमा कराए, लेकिन पैसा नहीं लौटाया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व जांच से यह भी पता चला कि उसने बीसी का रजिस्टर भी नष्ट कर दिया, इस वजह से प्रकरण में साक्ष्य मिटाने की धारा भी जोड़ी गई। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे