मलेशिया ओपन : दूसरे दौर में पहुंचीं सायना, समीर की चुनौती ध्वस्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 जून 2018, 5:45 PM (IST)

बुकिट जलिल (मलेशिया)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वल्र्ड नम्बर-10 शटलर सायना ने पहले दौर में हांगकांग की यिप पुइ यिन को मात दी। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता सायना ने पहले दौर में वल्र्ड नम्बर-33 यिप को सीधे गेमों में 21-12, 21-16 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रख लिया है। हालांकि सायना को दोनों गेम में इतनी आसानी से जीत हासिल नहीं हुई।

दूसरे दौर में सायना का सामना उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची से होगा। उधर, भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगता से बाहर हो गए। विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर के खिलाड़ी समीर को मंगलवार को इंडोनेशिया के टॉमी सुगियाटरे से शिकस्त झेलनी पड़ी। वल्र्ड नंबर-24 सुगियाटरे ने समीर को सीधे गेमों में 21-13, 21-5 से मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस जीत के साथ ही सुगियाटरे ने समीर के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 का कर लिया है। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने यह मुकाबला 32 मिनट में जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां अब उनका सामना थाईलैंड के कोंटाफोन वांगचेरीओन से होगा जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में चीन के ली चोंग को 48 मिनट में 23-21, 21-5 से पराजित किया।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...