इस मामले में चौथे स्थान पर हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली, टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 जून 2018, 4:10 PM (IST)

नई दिल्ली। रन मशीन के नाम से मशहूर दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम कई रिकॉर्डों से जुड़ा हुआ है। कोहली फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। वे भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर बतौर कप्तान सर्वाधिक रन जुटाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं।

कोहली के वर्ष 2013 से अब तक 96 मैच में 6650 रन हो गए हैं। उनका औसत 68.55 है। वे 19 अर्धशतक और 27 शतक लगा चुके हैं और टॉप स्कोर 243 रन है। 29 वर्षीय कोहली ने कुल 66 टेस्ट, 208 वनडे और 57 टी20 मैच खेले हैं। कोहली पिछले कई सत्रों से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के भी कप्तान हैं।

अब हम देखेंगे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सर्वाधिक रन बटोरने वाले 5 और भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेंद्र सिंह धोनी

मैच : 331
रन : 11199
औसत : 47.05
50/100 : 71/11
टॉप स्कोर : 224 रन

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मैच : 221
रन : 8095
औसत : 40.88
50/100 : 46/13
टॉप स्कोर : 192 रन

सौरव गांगुली


मैच : 195
रन : 7643
औसत : 38.40
50/100 : 43/16
टॉप स्कोर : 144 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

सचिन तेंदुलकर

मैच : 98
रन : 4508
औसत : 42.93
50/100 : 19/13
टॉप स्कोर : 217 रन

राहुल द्रविड़

मैच : 104
रन : 4394
औसत : 43.07
50/100 : 35/6
टॉप स्कोर : 146 रन

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....