आरएएस प्री 2018 परीक्षा 5 अगस्त को, प्रदेश में देंगे 5 लाख से ज्यादा परीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 जून 2018, 10:02 AM (IST)

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 1017 पदों के लिए आरएएस प्री 2018 परीक्षा 5 अगस्त को आयोजित होगी। परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों बैठेंगे। प्रदेश भर में 1225 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए पत्र भेजे हैं।

आरएएस 2018 परीक्षा कुल 1017 पदों के लिए आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा के लिए आयोग को 5 लाख 1 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन मिल चुके हैं। ये आवेदन संख्या पिछली आरएएस से करीब एक लाख अधिक हैं।

आयोग द्वारा आरएएस 2016 का आयोजन कुल 725 पदों के लिए किया था। आरएएस 2016 के लिए कुल 4 लाख 8 हजार 660 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

आरएएस 2016 की प्रारंभिक परीक्षा आयोग ने 28 अगस्त 2016 को आयोजित की थी। इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 1224 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाए थे। इस बार आरएएस 2018 में अभ्यर्थियों की संख्या पिछली परीक्षा की तुलना में करीब एक लाख अधिक हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार आरएएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी पिछली बार से अधिक होगी। जिला मुख्यालयों के शहरी क्षेत्रों के साथ ही आयोग इस परीक्षा का आयोजन उपखंड स्तर और तहसील स्तर तक कर सकता है।

जुलाई के पहले सप्ताह में मिल सकती है स्वीकृति

माना जा रहा है कि आरएएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा केंद्रों की सूची आयोग को जुलाई के पहले सप्ताह में मिल सकती है। इसके बाद ही तय हो सकेगा कि इस बार पूर्व की परीक्षा की तुलना में कितने परीक्षा केंद्र अधिक होने जा रहे हैं।

एक पद के लिए 492 उम्मीदवार

आयोग ने कुल 1017 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। आयोग को कुल 5 लाख 1 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस हिसाब से आरएएस के प्रत्येक सीट के लिए 492 अभ्यर्थी दौड़ में हैं। पिछली परीक्षाओं की तुलना में अभ्यर्थियों की संख्या इस बार अधिक है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे