प्रथम चरण में राजकीय विद्यालयों में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़े

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 जून 2018, 6:37 PM (IST)

जयपुर। विद्यालय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत राजकीय विद्यालयों में प्रथम चरण में 2 लाख से अधिक विद्यार्थियों को विद्यालयों से जोड़ा गया है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने विद्यालय प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण के अंतर्गत आगामी 3 जुलाई तक सभी अनामांकित एवं ड्राप आउट बालकों को राजकीय विद्यालय से जोड़े जाने का आह्वान किया है।
देवनानी ने प्रवेशोत्सव के प्रथम एवं द्वितीय चरण में चिन्हित बालक बालिकाओं को उनकी आयु अनुसार आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में प्रवेशित करवाया जाकर शाला दर्शन अथवा शाल दर्पण पर प्रविष्टि करने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा नरेशपाल गंगवार ने बताया कि 3 से 18 वर्ष के सभी अनामांकित एवं ड्राप आउट बालक/बालिकाओं की प्रविष्टि शाला दर्शन पोर्टल के निर्धारित मॉड्यूल में की जाएगी एवं इन बालक/बालिकाओं को उनके घर के नजदीक आंगनबाड़ी विद्यालय में नामांकित कराया जाकर आरएसटीसी एवं एनआरएसटीसी शिविरों में आयु अनुरूप शैक्षिक स्तर पर लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे इन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे