चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने लिया सवाई मानसिंह अस्पताल का जायजा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 जून 2018, 6:24 PM (IST)

जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने सोमवार को मध्यान्ह सवाई मानसिंह हॉस्पिटल परिसर में ट्रोमा सेंटर के पास बने अंडरपास एवं वातानुकूलित रजिस्ट्रेशन काउंटर का जायजा लिया। उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों के लिए बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। सराफ ने सर्वप्रथम ट्रॉमा सेंटर में जाकर ट्रॉमा सेंटर और एसएमएस हॉस्पिटल को जोड़ने के लिए बने अंडरपास का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण गतिविधियों के बारे में जानकारी ली व सभी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए
चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिए बनाए गए रजिस्ट्रेशन काऊंटर का जायजा लिया और वहाँ उपलब्ध करवाए जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वातानुकूलित रजिस्ट्रेशन काऊंटर एसएमएस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुविधाजनक सिद्ध होगा ।सराफ ने अस्पताल परिसर में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम में जाकर वहां की गई व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉयू एस अग्रवाल व एसएमएस अधीक्षक डॉ डी एस मीणा सहित संबंधित अधिकरीगण मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे