त्रिकोणीय सीरीज : पहले भारत ए और अब इंडीज ए से जीता इंग्लैंड ए

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 जून 2018, 6:20 PM (IST)

डर्बी। मेजबान इंग्लैंड ए का त्रिकोणीय वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। उसने अपने पहले मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही भारत ए टीम को 49 गेंदों पहले 7 विकेट से रौंद दिया। इसके बाद इंग्लैंड ए ने शनिवार को इसी मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ए को 87 रन से मात दी।

इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 318 रन बनाए। सैम हेन ने 134 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से नाबाद 145 रन ठोके। टी कोहलर कैडमोर (67) और कप्तान एसजे मुलानी (58) ने अर्धशतक जमाए। जवाब में वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में 231 रन पर ही ढेर हो गया। रोवमैन पॉवेल ने सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली।

कप्तान जेसन मोहम्मद ने 52, जर्मेन ब्लैकवुड ने 40, हेमराज ने 35 और ड्रेक्स ने 28 रन का योगदान दिया। लियाम डॉसन ने चार और क्रिस जॉर्डन व रीसे टोप्ले ने 3-3 विकेट चटकाए। सोमवार (25 जून) को लीसेस्टर में भारत ए और वेस्टइंडीज ए के बीच टक्कर होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

श्रीलंकाई स्पिनर वेंडरसे वापस स्वदेश भेजे गए

बारबडोस।
श्रीलंका ने खिलाडिय़ों के अनुबंध का उल्लंघन करने के मामले में अपने लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे को वेस्टइंडीज दौरे से वापस स्वदेश भेज दिया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम प्रबंधन उन्हें वेंडरसे मामले की जानकारी दी थी जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें वापस स्वदेश भेजने का निर्णय लिया। 28 साल के वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए अब तक 11 वनडे और सात टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 10 और 4 विकेट हासिल किए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर श्रीलंका की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहला टेस्ट मैच बड़े अंतर से हारने के बाद उनके कप्तान दिनेश चांडीमल बॉल टेम्परिंग मामले में एक मैच के लिए निलंबित हो गए हैं। चांडीमल इस वजह से तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं और उनकी जगह सुरंगा लकमल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी