इंग्लैंड में चौथे सफलतम भारतीय गेंदबाज हैं रवींद्र जडेजा, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 जून 2018, 3:24 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। इंग्लैंड की धरती पर जीत के लिए बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मौजूदा टीम पर नजर डालें तो इंग्लैंड में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर सर्वाधिक विकेट झटकने के मामले में खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर है। वैसे वे ओवरऑल भारत के चौथे सफलतम गेंदबाज हैं। जडेजा ने इंग्लैंड में 24 मैच में 40 विकेट झटके हैं।

उनका औसत 30.47 और इकोनोमी रेट 3.94 है। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण 36/5 विकेट है। भारत को 29 वर्षीय जडेजा से इस बार भी काफी आस रहेगी। जडेजा हाल ही आईपीएल-11 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे। जडेजा ने अब तक कुल 36 टेस्ट में 171, 136 वनडे में 155 और 40 टी20 में 31 विकेट लिए हैं। जडेजा ने वर्ष 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

अब हम देखेंगे इंग्लैंड की धरती पर तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कपिल देव

मैच : 30
विकेट : 62
औसत : 36.91
इकोनोमी रेट : 3.08
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 43/5 विकेट


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

जहीर खान

मैच : 26
विकेट : 56
औसत : 28.39
इकोनोमी रेट : 3.73
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 75/5 विकेट


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

अनिल कुंबले

मैच : 30
विकेट : 54
औसत : 42.37
इकोनोमी रेट : 3.23
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 66/4 विकेट


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

बिशन सिंह बेदी

मैच : 18
विकेट : 39
औसत : 39.71
इकोनोमी रेट : 2.60
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 226/6 विकेट


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

मदनलाल

मैच : 21
विकेट : 38
औसत : 28.68
इकोनोमी रेट : 3.10
पारी में बेस्ट बॉलिंग : 20/4 विकेट

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...